राजस्व अधिकारियों के कतिपय आदेश बाद करने से विवर्जित नहीं करते :--
धारा 33 के अधीन राजस्व निरीक्षक या धारा 35 की उपधारा 1 के अधीन तहसीलदार द्वारा या धारा 38 की उप धारा 3 के अधीन उप जिलाधिकारी द्वारा या धारा 38 की उप धारा 4 के अधीन आयुक्त द्वारा पारित कोई आदेश किसी व्यक्ति को धारा 144 के अधीन बाद के माध्यम से भूमि पर अपना अधिकार स्थापित करने से भी विवर्जित नहीं करेगा ।।