राजस्व अधिकारियों के कतिपय आदेश बाद करने से विवर्जित नहीं करते :--
धारा 33 के अधीन राजस्व निरीक्षक या धारा 35 की उपधारा 1 के अधीन तहसीलदार द्वारा या धारा 38 की उप धारा 3 के अधीन उप जिलाधिकारी द्वारा या धारा 38 की उप धारा 4 के अधीन आयुक्त द्वारा पारित कोई आदेश किसी व्यक्ति को धारा 144 के अधीन बाद के माध्यम से भूमि पर अपना अधिकार स्थापित करने से भी विवर्जित नहीं करेगा ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please use polite language