मोबाइल से डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाये ?- How To Recover Deleted Photos
How To Recover Deleted Photos from mobile?
Smartphone से Photography करना तो हर किसी को पसंद होता है। हर कोई अपनी फोटोज को अपने फोन में सेव करके रखना चाहता है। ऐसे में अगर कभी आपकी फोटोज गलती से Delete हो जाएं, तब आप क्या करते हैं?
आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी Delete हुई फोटोज को वापस पा सकते हैं। इसके लिए आपको महज कुछ काम करने होंगे। इसकी मदद से आपके फोन से Delete हुई फोटोज वापस Recover की जा सकती हैं और वो भी महज 15 से 20 मिनट में।
Android फोन्स से डिलीट हुई फोटोज को ऐसे Recover करें – इसमें हम आपको बताएंगे कि अपने सैमसंग गैलेक्सी S या गैलेक्सी नोट, मोटो, LG, वनप्लस, सोनी और सभी Android डिवाइसों से हम तस्वीरों को कैसे फिर से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आपको टूलकिट Android Data Recovery आपको बाजार में मौजूद दूसरे टूलकिट से बेहतरीन यूजर इंटरफेस प्रदान करती है। यह टूलकिट दुनिया भर के 6000+ Android Device को सपोर्ट करता है। आइए देखते हैं कि इस टूल का उपयोग कैसे करें।
हमारे Smartphone में यूजर्स की कई निजी जानकारी भी सेव रहती है जैसे Contacts, Password और bank Details आदि। ऐसे में अगर कभी आपका Smartphone खो जाए, तब आप क्या करेंगे? अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो हम आपके लिए कुछ Tips लेकर आए हैं। जो आपको Smartphone खोने के बाद की स्थिति में मदद करेंगे। साथ ही Smartphone यूजर को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए यह भी हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं।
2. Smartphone खो जाने पर आपको पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए। यहां भी आपको Smartphone का IMEI नंबर देना होगा। अगर आप अपना हैंडसेट या सिम ब्लॉक कराना चाहते हैं तो ऑपरेटर को चोरी हुए Smartphone की पुलिस एफआईआर कॉपी देनी होती है। साथ ही यह कॉपी इंश्योरेंस कलेम में भी काम आती है, अगर आपके हैंडसेट का इंश्योरेंस हुआ हो तो।
2. Smartphone में हमेशा पासवर्ड लगाकर रखना चाहिए। Smartphone का पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जो आसानी से कोई भी तोड़ न पाए। आजकल Smartphone में कॉम्बीनेशन पासवर्ड या फिंगरप्रिंट जैसे कई ऑप्शन दिए गए होंगे। साथ ही आप Smartphone में लोकेशन ऑन कर सकते हैं। इससे Smartphone खोने के बाद आप इंटरनेट पर जाकर Smartphone को रिमोटली ब्लॉक कर सकते हैं। साथ ही डाटा को भी डिलीट किया जा सकता है।
3. Smartphone खोने के बाद यूजर्स को सबसे बड़ा नुकसान कॉन्टैक्ट और फोटोज का होता है। ऐसे में आप Smartphone को हमेशा ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस से सिंक रखें।
इसके लिए आपको टूलकिट Android Data Recovery आपको बाजार में मौजूद दूसरे टूलकिट से बेहतरीन यूजर इंटरफेस प्रदान करती है। यह टूलकिट दुनिया भर के 6000+ Android Device को सपोर्ट करता है। आइए देखते हैं कि इस टूल का उपयोग कैसे करें।
- सबसे पहले, ‘Android Data Recovery’ डाउनलोड करें और इसे अपने पीसी या मैक पर Install करें। आपको बता दें कि यह MAC के लिए भी सपोर्ट करता है।
- अपने पीसी पर Application को चलाएं और दिए गए सभी विकल्पों से “Data Recovery” विकल्प पर क्लिक करें। अब, आपको उस Device से कनेक्ट करना होगा जिससे आप Data Cable के जरिये फोटो को फिर से पाना चाहते हैं।
- आपको USB Debagging Mode की अनुमति देने के लिए कहा जा सकता है, अगर आपने पहले अपने Android Phones पर इसे Enable नहीं किया है तो। अब बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- अब आपका डिवाइस सक्सेसफुली कनेक्ट हो चूका है। अब आपको कई प्रकार की फाईलों वाली विंडो दिखाई देगी, जो फिर से Recover की जा सकती हैं। सभी को Deselect करें और केवल ‘Gallery’ विकल्प को चुनें। अब आगे बढ़ने के लिए ‘Next’ पर क्लिक करें।
- अब इस स्टेप में आप दो मोड देख सकते हैं, एक Standard Mode है और दूसरा Advance Mode है। आपके पहले कोशिश के लिए, Standard Mode की सिफारिश की जाती है। अब वार्निंग मेसेज को एक्सेप्ट करें और Next पर क्लिक करें।
- Scanning की प्रक्रिया अब शुरू हुई है। इस प्रक्रिया को पूरा होने में थोड़ा वक्त लगेगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अपने Device को Computer से कनेक्ट रखें।
- Scan प्रक्रिया के पूरा होते ही आप अपने गैलरी के सभी फोटोज को देख पाएंगे। मेन्यू के बायीं ओर ‘Gallery’ पर क्लिक करें। अब उन फोटोज को सिलेक्ट करें और ‘Recover ’ पर क्लिक करें जिसे आप अपने Android Device पर चाहते हैं
क्या करे अगर आपका स्मार्टफोन खो जाये तो ? Mobile Loss Tips in Hindi
What Should we do after lost the Smartphone?हमारे Smartphone में यूजर्स की कई निजी जानकारी भी सेव रहती है जैसे Contacts, Password और bank Details आदि। ऐसे में अगर कभी आपका Smartphone खो जाए, तब आप क्या करेंगे? अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो हम आपके लिए कुछ Tips लेकर आए हैं। जो आपको Smartphone खोने के बाद की स्थिति में मदद करेंगे। साथ ही Smartphone यूजर को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए यह भी हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं।
Smartphone खोने के बाद ये करें:
1. Smartphone खोने के बाद आप तुरंत अपने मोबाइल ऑपरेटर को कॉन्टैक्ट करें और सिम को ब्लॉक करवाएं। जिससे आपकी सिम का कोई दुरुपयोग नहीं कर पाए। अगर आपको अपने Smartphone का IMEI नंबर पता हो तो आप हैंडसेट को भी ब्लॉक करवा सकते हैं। IMEI नंबर हैंडसेट का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। IMEI नंबर Smartphone से *#06# डायल करके पता लगाया जा सकता है।2. Smartphone खो जाने पर आपको पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए। यहां भी आपको Smartphone का IMEI नंबर देना होगा। अगर आप अपना हैंडसेट या सिम ब्लॉक कराना चाहते हैं तो ऑपरेटर को चोरी हुए Smartphone की पुलिस एफआईआर कॉपी देनी होती है। साथ ही यह कॉपी इंश्योरेंस कलेम में भी काम आती है, अगर आपके हैंडसेट का इंश्योरेंस हुआ हो तो।
Smartphone के साथ बरतें ये सावधानियां:
1. Smartphone का इस्तेमाल कॉल्स के अलावा भी कई कामों के लिए किया जाता है जैसे ई-मेल पढ़ने के लिए, सोशल मीडिया अकाउंट चेक करने के लिए और शॉपिंग समेत बैंकिंग एप्स का इस्तेमाल करने के लिए। ऐसे में आपको हमेशा अपने पासवर्ड्स को चेंज करते रहना चाहिए। साथ ही Smartphone में कोई भी बैंकिंग और पासवर्ड डिटेल्स सेव नहीं रखनी चाहिए।2. Smartphone में हमेशा पासवर्ड लगाकर रखना चाहिए। Smartphone का पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जो आसानी से कोई भी तोड़ न पाए। आजकल Smartphone में कॉम्बीनेशन पासवर्ड या फिंगरप्रिंट जैसे कई ऑप्शन दिए गए होंगे। साथ ही आप Smartphone में लोकेशन ऑन कर सकते हैं। इससे Smartphone खोने के बाद आप इंटरनेट पर जाकर Smartphone को रिमोटली ब्लॉक कर सकते हैं। साथ ही डाटा को भी डिलीट किया जा सकता है।
3. Smartphone खोने के बाद यूजर्स को सबसे बड़ा नुकसान कॉन्टैक्ट और फोटोज का होता है। ऐसे में आप Smartphone को हमेशा ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस से सिंक रखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
please use polite language